Thursday, June 17, 2010

Ram Ram Sa.


“गुर्जर जागृति” सिर्फ एक पत्रिका नहीं है, बल्कि यह गुर्जर समाज को विकास और उन्नति के नक्च्चे में सर्वोच्च स्थान दिलाने की एक मुहिम है। इस मुहिम का हिस्सा वे सभी वीर गुर्जर हैं, जो वास्तव में ये चाहते हैं कि गुर्जर समाज की कोई विच्चिष्ठ पहचान बने, समाज का नाम सभ्यता और समृद्धि की मिच्चाल बने तथा प्रत्येक गुर्जर गर्व के साथ कह सके कि ÷÷हां, मैं एक जागृत गुर्जर हूं।

हमारा सबसे प्रमुख लक्ष्य समाज में च्चिक्षा का प्रसार करना है ताकि समाज के युवाओं को आरक्षण का लाभ मिल सके तथा वे सरकारी सेवाओं पर हक के साथ काबिज हो सकें। चूंकि आज गुर्जरों की दयनीय दच्चा का कारण सिर्फ और सिर्फ अच्चिक्षा है तथा इसे दूर करके ही हम गुर्जरों की बुलंदी का सपना देख सकते हैं अतः हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि बच्चों को अधिक से अधिक च्चिक्षा दिलाई जाए।